उवेसी को पसन्द कर रही नौगावां की जनता- मजलिस के प्रत्याशी आदिल एडवोकेट की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अमन प्रभात नौगावां सादात । मजलिस के प्रत्याशी आदिल अंसारी की जन सभा में जुटी भीड़ से यह साफ जाहिर हो गया कि नौगावां विधान सभा में भी उवेसी का जनाधार तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में नौगावां विधान सभा 40 से उवेसी ने अंसारी समाज का प्रत्याशी उतार कर अपना जनाधार बढ़ाना शुरू कर दिया उधर उवेसी को भी प्रदेशभर के मुसलमान काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आज, ए आई एम आई एम यानी मजलिस के प्रत्याशी ने कस्बा नौगावां सादात के मौहल्ला नई बस्ती में एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें जुटी समर्थकों की भीड़ से उवेसी व आदिल अंसारी की लोकप्रयता साफ नज़र आ रही थी क्षेत्र के मुस्लिमों में उवेसी को पसंद किया जा रहा है। तथा हर रोज मजलिस के वोटरों में इजाफा होता नज़र आ रहा है। उवेसी के हजारों कट्टर समर्थकों का कहना है कि जीत हार , अल्लाह के हाथ है मगर हमारे वोट पर सिर्फ मजलिस का अधिकार है, क्योंकि चुनाव का रूख बसपा सपा और भाजपा के बीच त्रीकोणीय नज़र आ रहा है। फिर भी मजलिस के कार्यकताओं का जोश ऊरूज पर है। सभा में बोलते हुए मजलिस के प्रान्तीय मुख्य सचिव शमीम अहमद एडवोकेट ने हिन्दुस्तान और प्रदेश की सत्ता में मुस्लिमों की भागीदारी के साथ साथ मोबलिंचिग, तीन तलाक जैसे मुस्लिमों के पर्सनल मुद्दों आदि का हवाला देते हुए लोगो से मजलिस के लिए वोट करने की अपील की। उधर आदिल अंसारी ने भी क्षेत्र के लोगों से मुत्तहिद होकर अपने हक में वाट करने की अपील की।
इस अवसर पर वसीम अंसारी, अफजल अंसारी, मौ आरिफ, खालिद मंसूरी, जावेद सैफी दानिश कासगर दानिश रहमानी डाॅ आसिफ उसमानी, नदीम अली, शकील अंसारी वसीम सनम, फुरकान सलमानी इरफान अब्बासी, नाजिम इदरीसी, फैजान मलिक, गुड्डू जाटव, सुरेश बालमीकी, अंकुर खटीक आदि लोग मौजूद रहे। सभा का संचालन कयामुददीन उसमानी ने किया।