जाट लैंड कहलाए जाने वाली नौगांवा विधान सभा छेत्र के गांव पबसरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की देवेंद्र नागपाल के लिए वोट की अपील

जाट लैंड कहलाए जाने वाली नौगांवा विधान सभा छेत्र के गांव पबसरा में निर्धारित कार्यक्रम में 1 घंटा देरी से 3 बजकर 41 मिनट पर पहोंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल के लिए वोट की अपील करते हुए कहा की आज ये चुनाव दुनिया की निगाहों में है , उन्होंने कांवर यात्रा , बेटियो की सुरक्षा का हवाला दिया और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही योगी आदित्यनाथ ने कहा की आज कहीं भी व्यापारियों को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ती आज व्यापारी वर्ग पूरी तरह सुरक्षित है और प्रदेश आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा की आज प्रदेश में दंगे नही होते आपने पांच साल समाजवादी की सरकार देखी है और बीजेपी की भी देखी है कोरोना की तीसरी लहर आकर भी चली गई और आज विधान सभा चुनाव के दौरान 27 करोड़ लोग डबल डोज वेक्सीन भी लगवा चुके हैं उन्होंने कहा की आज डबल इंजन की सरकार ने डबल डोज वेक्सीन और डबल राशन सबको उपलब्ध कराया है पीएम आवास योजना का हवाला दिया गन्ना किसानों के जाट लेंड में बताया की गन्ने का भुगतान समय पर हो रहा है माफियाओं पर चलने वाले बुल्डोजर का भी जिक्र किया और यह भी कहा की जो गड्डियां उनसे बरामद हुई है उनसे गरीब के मकान बनवाने का काम किया है 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को भी याद किया और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल को जिताने की अपील की , कहा की हम सबके सामने अवसर है जिसको हमें भुनाना है , और सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की , उन्होंने कहा की इस बार जनपद की चारों सीटें भाजपा को दीजिए और विकास की और सब को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी हमारी है वो सब हम करेंगे। अपने 15 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ गुजरी सपा सरकार पर कटाक्ष किए लेकिन बसपा और कांग्रेस को 1 शब्द भी नही कहा ठीक 4 बजे सी एम वहां से चले गए इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ज़िला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला गजरौला नगर पंचायत अध्यक्ष अंशु नागपाल राकेश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।