सपा प्रत्याशी ने मंच से भाजपाइयों को कहे अपशब्द– चुनाव: नौगावां सादात विधान सभा

अमन प्रभात ( नौगांवा सादात ) समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में ओवर कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है इसी के चलते समाजवादी के एक प्रत्याशी ने भाजपाइयों को मंच से गाली के शब्द ही बोल दिए । बता दें कि आज नौगामा विधानसभा 40 के प्रत्याशी ने कस्बा नौगांवा सादात के मोहल्ला नई बस्ती में मोती मस्जिद के पास नुक्कड़ सभा की थी जिसमें सपा प्रत्याशी ने सभा के दौरान भाजपाइयों को गाली ही दे डाली, वैसे आमतौर से देखा जाए तो ऐसे शब्द को मन्च से बोलना गैर जिम्मेदाराना हैं।
गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में नुक्कड़ सभा के दौरान मुस्लिमों को खुश करने के लिए सपा प्रत्याशी समर पाल सिंह ने भाजपाईयों को हरामजादे सब्द से सम्बोधित किया। मगर वह भूल गए कि ऐसे शब्द एक पूर्व विधायक को शोभा नहीं देते। उधर नौगांवा सादात से मजलिस के प्रत्याशी भी अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं। जिस कारण सपा प्रत्याशी की सभा नाकाम नजर आई, क्योंकि सभा के तुरंत बाद ए आई एम आई एम के प्रत्याशी आदिल अंसारी ने अपना जनाधार डोर टू डोर विजिट के दौरान लोगों को दिखाया तो लोग मजलिस के कायल हो गयें। मुस्लिम नौॅजवानों में उवेसी का जादू चलता नजर आ रहा है।