अखिलेश यादव जा सकते हैं मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने : सूत्र

 

लखनऊ। (अमन प्रभात) समाजवादी पार्टी के सूप्रीमो अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के इस चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से प्रत्‍याशी हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सीट सपा की सुरक्षित सीट कही जाती है। यहां 1993 से लगातार सपा की जीत होती रही है। केवल एक बार 2002 में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। यह सीट मैनपुरी जिले में आती है जो मुलायम सिहं यादव परिवार का गढ़ कहा जाता है। चुनाव लड़ने को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने बुधवार को मीडिया के सामने कहा था कि वह आजमगढ़ से सांसद हैं वहां की जनता से पूछकर इस बारे में फैसला करेंगे।