अमन प्रभातः ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे और कोरोना के कहर के बीच लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है। बतादें कि दूसरे दिन 223 बुजुर्गों, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों ने सेंटरों पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवाई। और इसके अलावा 4491 किशोरों अपने कार्यो को छोड़कर अपने करीबी बूथों पर पहुंचकर प्रथम डोज लगवाई। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र वाले 14098 लोगों ने टीका लगवाया है।
टीकाकरण अभियान के तहज जिले मेें मंगलवार को 188 बूथ बनाए गए थे। जहां लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। स्कूल-कॉलेजों में लगे बूथों पर किशोर वर्ग के 4491 छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के लिए बूथों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। दिनभर में 18812 हजार से अधिक टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि चरण दूसरे दिन 223 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा गंभीर रूप से बीमार छह हजार वृद्धजनों में बूस्टर टीका लगावाया है। मंगलवार को 188 केंद्र पर 33700 का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले 14098 लोगों ने टीका लगवाया है।